उदयपुर : 22 पैसे के A-4 साइज पेपर पर ऐसे तैयार करते थे 2000 रुपए के नकली नोट, गिरफ्तार

By: Pinki Sat, 21 Nov 2020 10:41:31

उदयपुर : 22 पैसे के A-4 साइज पेपर पर ऐसे तैयार करते थे 2000 रुपए के नकली नोट, गिरफ्तार

उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र के सज्जनगढ़ गेट के पास स्थित पराठा सेंटर संचालक से 17 नवंबर काे मिले 6 लाख रुपए नकली नाेट के मामले में फरार मुख्य सरगना काेटड़ा निवासी वसीम पुत्र गुलाम अहमद अब्बास काे शुक्रवार को पुलिस ने मध्यप्रदेश जावरा से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने काेटड़ा स्थिति साथी ई-मित्र संचालक अमित पुत्र गट्टू लाल के साथ नकली नाेट बनाना कबूला है। इस पर अमित की तलाश में पुलिस टीमें मध्यप्रदेश भेजी है।

ऐसे तैयार करते थे नकली नोट

जांच अधिकारी रामसुमेर ने बताया कि अभियुक्त नकली नाेट बनाने में कलर प्रिंटर का उपयाेग करते थे। पहले 500 रुपए का नाेट लेते और दाेनाें तरफ से स्कैन कर लेते। फिर एक पेज पर दाेनाें साइड का कलर प्रिंटर निकालते, इसमें चार नाेट छपे हाेते। नाेट का कलर प्रिंटर आने के बाद प्रिंटर के एक साइड की फाेटाे काॅपी एक पेज पर और दूसरे साइड की फाेटाे काॅपी दूसरे पेज पर करते। फिर दाेनाें काे गाेंद से चिपकाकर 500 का नकली नाेट तैयार करते। इस प्रकार 22 पैसे के दाे ए-4 साइज के पेपर से 2000 रुपए तैयार कर लेते थे। मुख्य सरगना वसीम धाेखाधड़ी और शराब तस्करी में भी लिप्त रहा है। साथ ही छेड़छाड़ और मारपीट के मुकदमे भी दर्ज हैं।

ये भी पढ़े :

# कोरोना : राजस्थान में 21 नवंबर से सभी जिलों में फिर लागू होगी धारा 144

# राजस्थान : टूटा पिछले आठ महिनों का रिकॉर्ड, आज मिले 2762 कोरोना मरीज, जयपुर में 514 पॉजिटिव

# उदयपुर : पुलिस ने किया जिस्मफरोशी के गोरखधंधे का पर्दाफाश, स्पा सेंटर की आड़ में गैरकानूनी काम

# अलवर : बेरोजगारी ने ली युवक की जान, नहीं करा पा रहा था मां के कैंसर का इलाज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com